ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड और ग्रीन पल्स सोसायटी ने किया वृक्षारोपण

कोटद्वार । आवा चला सभी डाली लगै ओला, अपणु उत्तराखंड कु हरेला मनै ओला कुछ इन्ही भावो के साथ प्रकृति से जुड़े उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में मंगलवार को ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा  ग्रीन प्लस संस्था के साथ मिलकर नक्षत्र वाटिका कोटद्वार में पौधा रोपण कार्यक्रम किया । पौधारोपण कार्यक्रम में फलदार व छायादार पौधो का रोपण किया गया । ग्रीन प्लस संस्था द्वारा बीज बॉल द्वारा भी पौधारोपण किया गया एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज के परिवेश में पौधा रोपण करना  कितना आवश्यक हो गया है । इंसानो का उद्देश्य न सिर्फ पेड़ लगाना बल्कि उसकी जीवरभर रखवाली करना भी होना चाहिए और अपने आगे वाली पीढ़ी को भी इस कार्य में आगे लाना और उन्हें सिखाना बहुत जरूरी है साथ ही वाटिका को किस तरह से व्यवस्थित किया जाए, और उसमें साफ सफाई व वृक्षो की संख्या किस प्रकार से बढाई जा सके जिससे कि अन्य पंछी, और जीव जंतु भी उनकी तरफ आकर्षित हो । प्रकृति से जुड़ने के लिए उनके संवर्धन के लिए कार्य किया जाना चाहिए । इस अवसर पर ग्रीन प्लस संस्था के अध्यक्ष प्रमोद बंसल, संस्था से जुड़े सदस्य डॉ मोहन कुकरेती, दिग्विजय सिंह, योगेश जोशी, ऋतुराज रावत, गणेश काला, एवं ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी, स्वयंसेवक उत्कर्ष नेगी, ज्योति सजवान, सतेन्द्र सिंह गुसाईं, शालिनी नेगी, याशी नेगी, सुशांत कोहली, संदीप सिंह रावत, दीक्षांत खुगशाल, सौरव धूलिया, अंकित थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *