हरिद्वार पुलिस ने ग्राम मुंडलाना में लगाई चौपाल, ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने व साइबर अपराध के संबंध में किया लोगो को जागरूक

मंगलौर :  मंगलौर पुलिस ड्रग्स फ्री  देवभूमि को सफल बनाने  व साइबर अपराध के संबंध में किया जागरूक ग्राम  मुण्डलाना में किया गया चौपाल का आयोजन गांव के सभी व्यक्तियों ने दिखाई दिलचस्पी। बढ़ते हुए साइबर अपराध पर लगाम लगाने व ड्रग्स फ्री देवभूमि को साकार करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार कर टोल फ्री नंबरों को आम जन मानस में जन जागरूकता कर साइबर अपराध तथा ड्रग्स के दुष्प्रभाव को गोष्टी / चौपाल में प्रचार प्रसार किए जाने के एसएसपी हरिद्वार के आदेश प्राप्त हुए थे, आदेश के अनुपालन में  कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा ग्राम मुण्डलाना में आज 10 नवम्बर 2024 को ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया एवं वर्तमान में बढ़ते हुए साइबर अपराध पर लगाम लगाने के संबंध में प्रचार प्रसार कर टोल फ्री नंबरों से अवगत कराया गया।
गोष्ठी में साइबर अपराध जैसे-अनजान व्यक्ति को अपने पर्सनल डाटा शेयर ना करना, किसी लॉटरी आदि दिए जाने के  झांसे में ना आना, ओएलएक्स पर पड़ी हुई गाड़ियों को बिना सत्यापन के पैसे इत्यादि ट्रांजैक्शन ना करना, किसी आपत्तिजनक पोस्ट/ वीडियो को शेयर ना करना, अपने खाता संबंधी जानकारी जैसे पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एटीएम कोड आदि अन्य को साझा करने के संबंध में जागरूक किया गया । जिसमें ग्राम मुण्डलाना अतिरिक्त आसपास के काफी गांव के लोग उक्त गोष्ठी में सम्मिलित हुए। जिनके द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि हम मंदिर मस्जिदों से साइबर अपराध के जागरूक के संबंध में दिन प्रतिदिन प्रचार प्रसार करेंगे उक्त संबंध में गांव में एक साइबर अपराध की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को नामित किया गया। तथा घना कोहरा होने के कारण ट्रैफिक में विशेष सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई। ग्रामवासियों द्वारा उक्त सभी निर्देशों का पालन किए जाने एवं सूचना प्रदान की जाने संबंधी आश्वासन प्रदान किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *