जम्मू कश्मीर : सेना ने कुपवाड़ा में 03 आतंकियों को मार गिराया

  • कुपवाड़ा में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया
  • माछिल सेक्टर में दो, तंगधार में एक आतंकी ढेर
  • माछिल, तंगधार में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर : गुरुवार सुबह दो अलग-अलग एनकाउंटर में सेना ने 3 आतंकवादी को मार गिराया। इनमें से 2 राजौरी में और एक कुपवाड़ा में बॉर्डर के पास मारा गया। अभी इनके शव बरामद नहीं हुए हैं। ये खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

 

जम्मू-कश्मीर में बुधवार से गुरुवार के बीच तीन अलग-अगल जगह एनकाउंटर हुए। राजौरी में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना को खवास तहसील के लाठी-दरदिया इलाके में आतंकियों की सूचना मिली थी।

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने ट्रेसर राउंड से कुछ गोलियां भी चलाईं। इससे पहले बुधवार (28 अगस्त) देर रात कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 57 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के जवानों ने 3-4 आतंकवादियों को देखा। चिनार कॉर्प्स ने कहा- दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

14 अगस्त को डोडा में आतंकियों से एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल के आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया। 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे।

रात 9.30 पर शुरू हुआ था सर्च अभियान

कुपवाड़ा मुठभेड़ पर एक अधिकारी ने कहा कि शाम 7.40 बजे घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला, जिसके बाद त्वरित संपर्क स्थापित किया गया और सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई। वहीं, राजौरी को लेकर दूसरे अधिकारी ने कहा कि बुधवार रात 9.30 बजे (संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि के बाद) राजौरी जिले के गांव खेरी मोहरा लाठी और दांथल के सामान्य क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान रात करीब 11.45 बजे आतंकवादियों को सैनिकों ने देख, जिसके बाद खेरी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

जम्मू कश्मीर में अगले महीने मतदान

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहां की 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा। 20 अगस्त को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया था। चार जून को नतीजे सामने आएंगे और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां राज्य सरकार चुनी जाएगी। कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *