कोतवाली मंगलौर पुलिस ने थीथकी निवासी 03 मोटरसाइकिल चोरो को किया गिरफ्तार, 04 बाइक बरामद, ASI नरेंद्र राठी ने निभाई अहम भूमिका

मंगलौर : मंगलौर पुलिस ने 03 मोटरसाइकिल चोरो को किया गिरफ्तार, 04 बाइक बरामद, ASI नरेंद्र राठी ने निभाई अहम भूमिका। विगत काफी समय से मंगलौर के देहात क्षेत्र में चोरी की की सूचनाओं प्राप्त होने के उपरांत उन पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किए गए थे।
मोटर साइकिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा टीम गठित कर अपराधी की गिरफ्तारी किए जाने के आदेश दिए गए थे । आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा टीमों का गठन किया गया तथा मुखबिर मामूर किए गए व संदिग्ध मोटर साइकिल की गहनता से चेकिंग कर स्थान बदलकर प्रतिदिन चेकिंग प्रारंभ की  जिसके फल स्वरुप 26 सितम्बर 2024 को दौरान चेकिंग नहर पटरी निकट ताशीपुर में ट्रिपल राइडिंग में एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर को बिना नंबर रोक कर चेक किया गया। जिनके पास गाड़ी से संबंधित कोई कागजात नहीं थे । पूछताछ करने पर संदिग्धता प्रतीत हुई को नियमानुसार सख्ती से पूछताछ करने पर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर का मिलान करने पर ज्ञात हुई कि उक्त मोटरसाइकिल कोतवाली मंगलौर पर पंजीकृत मु. अ. सं. – 650/24 धारा   303(2) बी.एस.एस 2023 से संबंधित है ।
गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से थाना क्षेत्र में छुपी हुई ,थाना कोतवाली मंगलौर पर वर्ष 2024 मे चोरी हुई 02 मोटरसाइकिल तथा वर्ष 2023 की एक मोटरसाइकिल व थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई । जिनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर उपकारागार  रुड़की में दाखिल किया गया। 

 गिरफ्तार अभियुक्त 

  1. अंकुर उर्फ मुस्सा पुत्र देशराज निवासी ग्राम थीथकी  कोत0 मंगलौर  हरिद्वार 8वी पास
  2. मोहन उर्फ मिन्ट पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम थीथकी कोत0 मंगलौर हरि्द्वार 10 वी पास
  3. अंशुमन उर्फ अंशु पुत्र चन्द्रभान निवासी थीथकी कोत0 मंगलौर हरिद्वार-8वीं पास

 बरामद मोटरसाइकिल का विवरण 

  1. मोटरसाइकिल स्पे0  N0  UK 17K 4934 – कोत0 मंगलौर
  2. मोटरसाइकिल स्पे0 UA08G-2793- कोत0 मंगलौर
  3. मोटरसाइकिल स्पे0 UK08N 818- कोत0 मंगलौर
  4. मोटरसाइकिल स्पे0  UP12BK-1964- थाना पुरकाजी से चोरी

 पुलिस टीम 

  1. उपनिरीक्षक मनोज कठैत
  2. अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र राठी
  3. हे0कानि0 316 अशोक मलिक
  4. कानि0 1574 मनोज वर्मा
  5. कानि0 सिकन्दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *