Home उत्तराखंड चमोली में निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू, अवकाश पर रोक

चमोली में निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू, अवकाश पर रोक

by apnagarhwal.com

चमोली। निकाय चुनावों के मद्देनजर समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों की मुख्यालय पर उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निर्वाचन को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पादित करने हेतु आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। जो कि निर्वाचन की समाप्ति तक रहेगी। निर्वाचन अवधि में कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे। और यदि कोई अधिकारी अवकाश पर हो तो अबिलम्ब अपनी उपस्थिति अपने मुख्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्वाचन अवधि में बिना उनके पूर्वानुमति के किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment