Home उत्तराखंड निखिल मिस्‍टर फ्रेशर और दिव्‍या बनी आईएचएमएस मिस फ्रेशर 2024

निखिल मिस्‍टर फ्रेशर और दिव्‍या बनी आईएचएमएस मिस फ्रेशर 2024

by apnagarhwal.com
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज की ओर से आयोजित फेशियर पार्टी में रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां देकर समारोह में समा बांधा। इस अवसर पर कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने पर निखिल को मिस्‍टर फ्रेशर और दिव्‍या को मिस फ्रेशर- 2024 का खिताब दिया गया।
मंगलवार को बलभद्रपुर स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का कॉलेज के एमडी बीएस नेगी, एजुकेशन सोसाइटी की सदस्‍य पूर्णिमा नेगी, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्‍टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं ने दीप प्रज्‍जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रा परिधि, श्रेया, वैदही, दीपिका, मेघा, इशिका, समीक्षा, दिव्‍या, रानी, साक्षी, खुशी, अदिति, अंशिका, छात्र अभय, सुधांशु, अनुज, विकास, निखिल, शिवम नेगी ने नृत्‍य, गीत, कविता और क‍हानियों की एक से बढ़कर एक प्रस्‍तुति से सबका मन मोहा। इस अवसर पर विभिन्‍न खेल और टैलेंट प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लिया।
कंप्‍यूटर साइंस के सीनियर छात्राओं और जूनियर छात्राओं के समूह नृत्‍य ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का मुख्‍य आकर्षण रैंप पर कैट वाक प्रतियोगिता रही। जिसमें अभय, सुधांशु, नील, तुषार, परिधि, वैदही, दिव्‍या और शाक्षी ने रैंप पर कैटवाक कर अपने जलवे बिखेरे। निर्णायकों के द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर अभय को मिस्‍टर परफॉर्मेंस और वैदही को मिस परफॉरमेंस जबकि निखिल को मिस्‍टर और दिव्‍या को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। कॉलेज के एमडी बीएस नेगी और पूर्णिमा नेगी ने विजेताओं को शैसे, क्राउन और गिफ्ट देकर सम्‍मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्‍टर एकेडमिक डॉ अश्‍वनि शर्मा, जन संपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल सहित सभी प्राध्‍यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Comment