Home उत्तराखंड भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार के एन. एस. एस. व स्काउट गाइड के स्वयंसेवक आपदा प्रबन्धन पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे: लिया आपदा से निपटने का संकल्प

भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार के एन. एस. एस. व स्काउट गाइड के स्वयंसेवक आपदा प्रबन्धन पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे: लिया आपदा से निपटने का संकल्प

by apnagarhwal.com

कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार के एन. एस. एस. व स्काउट गाइड के स्वयंसेवक स्काउट गाइड प्रदेश कार्यालय भोपालपानी में आयोजित आपदा राहत जागरुकता अभियान के तहत दिनांक 12 नवम्बर से 18 नवम्बर (सात दिवसीय) प्रशिक्षण प्राप्त करके विश्वविद्यालय पहुंचे।

प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं में स्काउट प्रभारी/ संयोजक शैलेश चमोली, विवेक पहरी, निवेश खंसूली, योगेश मन्द्रवाल, आदित्य राणा, कार्तिक नेगी, आदित्य विष्ट, यश शर्मा, हिमांशु रावत, जतिन कुमार व विवेक थे। प्रशिक्षण में एन. एस. एस. व स्काउट का ध्येय, समाज में भूमिका, आपदाग्रस्त व्यक्तियों को तुरन्त राहत पहुंचाना, मेडिकल व बचाव की जानकारी, मलवे में फंसे लोगों का उपचार, राहत सामग्री की आपूर्ति आदि जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर विश्वविद्यालय पहुंचने पर प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) पी.एस. राणा ने प्रसन्नता व्यक्त की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि एस. डी. आर. एफ. के जागरुकता अभियान में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित होने के लिए स्वयंसेवकों को सराहते हुए कहा कि जीवन में आगे बढने व राष्ट्रनिर्माण हेतु इस तरह आगे आना चाहिए। प्रो. राणा ने आशा व्यक्त की कि अब हमारे प्रशिक्षित स्वयंसेवक आपदा राहत कार्यों में अपना योगदान देकर मानव की सेवा करेंगे। प्रतिकुलपति द्वारा स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र भी दिये गये। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रशिक्षण में भाग लेने व सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए स्वयंसेवकों की प्रशंसा की व सफलता हेतु बधाई दी।

Related Posts

Leave a Comment