टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर बड़ी कार्रवाही, राजकीय प्राथमिक विद्यालय घण्डियाल गांव में तैनात सहायक अध्यापक को किया निलम्बित

टिहरी : रा.प्रा.वि. घण्डियालगांव में कार्यरत स.अ. जयवीर सिंह को विभागीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, छात्रहित एवं उनकी सुरक्षा के प्रतिकूल आचरण करने पर किया गया निलम्बित। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का लिया तुरन्त संज्ञान, संबंधित अध्यापक को किया गया निलम्बित। 28 अक्टूबर, 2024 को दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित ‘‘प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका बांटकर स्कूल से नदारद हो गए गुरूजी‘‘ खबर पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) वी.के. ढौंडियाल ने बताया कि बीईओ प्रतापनगर की आख्यानुसार रा.प्रा.वि. घण्डियालगांव में कार्यरत स.अ. जयवीर सिंह के द्वारा 26 अक्टूबर 2024 को विद्यालय में छात्रों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र वितरित कर बिना विद्यालय संचालन की व्यवस्था किये विद्यालय छोड़कर चले गये, जबकि विद्यालय का दूसरा स.अ. अवकाश पर थे, जिसके कारण छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न करवाने में व्यवधान उत्पन्न हुआ तथा छात्रों को असुरक्षित अवस्था में छोड़ा गया। इस सम्बन्ध में अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा शिकायत की गयी जिसका वीडियों भी शोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी के विकास खण्ड प्रतापनगर क्षेत्रान्तर्गत रा.प्रा.वि. घण्डियालगांव के स.अ. जयवीर सिंह को विभागीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, छात्रहित एवं उनकी सुरक्षा के प्रतिकूल आचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थौलधार में सम्बद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *