Home उत्तराखंड बागेश्वर में पंचायत चुनाव : प्रशासन पूरी तरह तैयार, 461 मतदान केंद्रों पर 2565 कार्मिक तैनात

बागेश्वर में पंचायत चुनाव : प्रशासन पूरी तरह तैयार, 461 मतदान केंद्रों पर 2565 कार्मिक तैनात

by apnagarhwal.com

बागेश्वर : जनपद बागेश्वर में पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जनपद में कुल 461 मतदान केंद्रों पर चुनाव सम्पन्न कराने हेतु 2565 कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। तीन विकास खंडों के लिए तीन रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी तैनात किया गया है। आपदा की दृष्टि से अब तक 40 बूथों को चिह्नित किया जा चुका है।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तीन रिटर्निंग अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए एक रिटर्निंग अधिकारी एवं कुल 36 सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) तैनात किए गए हैं। जनपद को कुल 15 जोनल और 61 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 405 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें बागेश्वर में 182, कपकोट में 122 तथा गरुड़ में 101 केंद्र शामिल हैं। पूरे जिले में 138 संवेदनशील और 60 अति संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। संवेदनशील बूथों में बागेश्वर में 40, कपकोट में 62 और गरुड़ में 36 बूथ शामिल हैं, जबकि अति संवेदनशील बूथों में बागेश्वर में 16, कपकोट में 10 और गरुड़ में 34 बूथ शामिल हैं। जनपद में कुल 2,03,930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें बागेश्वर में 77,941, कपकोट में 68,080 तथा गरुड़ में 57,909 मतदाता शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों विकास खंडों में नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से 5 जुलाई तक प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक संपन्न होगी। नामांकन पत्रों की जांच 7 जुलाई से 9 जुलाई तक सुबह 8 बजे से की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 10 एवं 11 जुलाई तय की गई है, जबकि प्रतीक चिह्न का आवंटन 14 जुलाई को किया जाएगा। मतदान 24 जुलाई को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक तथा मतगणना 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री, प्राप्ति, जांच, नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन संबंधित विकास खंडों में ही होंगे। मतगणना की प्रक्रिया बागेश्वर विकास खंड के लिए पं. बद्री दत्त पांडे परिसर में एवं कपकोट और गरुड़ विकास खंडों के लिए संबंधित विकास खंड सभागारों में होगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री, प्राप्ति, जांच, नाम वापसी तथा प्रतीक आवंटन जिला पंचायत कार्यालय में होंगे, जबकि मतगणना पं. बद्री दत्त पांडे परिसर में संपन्न कराई जाएगी।

आपदा के दृष्टिकोण से चुनाव संपन्न कराने के प्रश्न पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन इसे एक चुनौती के रूप में ले रहा है। कपकोट क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है, जिसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है। कपकोट क्षेत्र में 32 सदस्यीय एनडीआरएफ तथा 7 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम तैनात की गई है। साथ ही तीन वैली ब्रिज भी उपलब्ध कराए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु प्रशासन पूर्णतः सतर्क है तथा चुनाव के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, जिला सूचना अधिकारी क्षितिज वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment