पुलिस ने मजदूरों से धोखाधड़ी करने वाले फैक्ट्री के मालिक को मेरठ से किया गिरफ्तार

कोटद्वार। मजदूरों के साथ धोखाधडी के आरोप में पौड़ी पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को मेरठ से किया गिरफ्तार कर भेजा जेल. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 2 अगस्त 2024 को वादी सीताराम शाह, निवासी-ग्राम किशनपुरी कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि जशोधरपुर कोटद्वार में स्थित फैक्ट्री हिमगिरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मालिक शान मालिक द्वारा उनके मजदूरों का लगभग 7,35,000/- रुपये का वेतन न देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर गुमराह किया जा रहा है। जिसके आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-194/24, धारा-420 भादवि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस ने शान मलिक उर्फ शान-ए-आजम पुत्र बूंदु मलिक, निवासी-1085 केला भट्टा, नियर देवी मंदिर, थाना-बजरिया, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, मुख्य आरक्षी राकेश चौहान सहित आरक्षी  हाकम तोमर मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *