उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): ग्राम जुगियाडा निवासी महिला के द्वारा थाना धरासू पर आकर केशव सेमवाल नाम के युवक द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से कुछ आभूषण एवं 2500/ रु नगद चोरी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी थी। जिस पर पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर BNS की सुसंगत धारा के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा चोरी के उक्त मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिए गए। पुलिस उपधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम द्वारा 30 अक्टूबर 2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त केशव सेमवाल पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त जेल भेजा गया था।
उक्त मामले मे चोरी किए गए माल की बरामदगी हेतु न्यायालय से अभियुक्त केशव सेमवाल पुत्र अरुण सेमवाल ग्राम उपराडी बडकोट उत्तरकाशी 27वर्ष को 3 दिवस पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर कल पुलिस द्वारा चोरी किये गये पीली धातु के 02 मंगल सूत्र, 01 जोड़ी की झुमकी बरामद की गई है। पूछताछ पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह चरस, स्मैक पीने का आदी है, उसने पहले बड़कोट, पुरोला और विकास नगर में भी चोरियां की थी तथा चरस के मामले में भी एक बार जेल गया था।
पुलिस टीम
- SSI अनूप सिंह नयाल- थाना धरासू
- उ0नि0 प्रमोद कुमार –चौकी प्रभारी गेवला
- अ0उ0नि0 नवीन बिजल्वान
- हे0का0 प्रदीप सिंह
- हे0का0सुरेश
- हे0का0 मुरारी सिंह
- का0 विनोद गैरोला
- होमगार्ड सुभाष भंडारी