Home उत्तराखंड नन्दप्रयाग : रामलीला पहले दिवस पर रावण का कैलाश उठाने के प्रयास का हुआ मंचन

नन्दप्रयाग : रामलीला पहले दिवस पर रावण का कैलाश उठाने के प्रयास का हुआ मंचन

by apnagarhwal.com

नन्दप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के नंदप्रयाग शहर की प्रतिष्ठित रामलीला के प्रथम दिवस पर रावण का कैलाश उठाने का निष्फल प्रयास और राम जन्म का मंचन किया गया। इस आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। प्रथम दिवस पर सुरेन्द्र रावत, इस्माइल खान, डा. जेपी वैष्णव, बिहारी शाह, नन्दन सिंह बिष्ट, समीर बहुगुणा, विनय शाह ने रामसेवक के रूप में शिरकत की। रामलीला समिति के अध्यक्ष ने कहा, “हमारी रामलीला शहर की सांस्कृतिक धरोहर है और हम इसको आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“ इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। रामलीला का आयोजन शहर की एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत बनाने में मदद करेगा।

Related Posts

Leave a Comment