Home उत्तराखंड दुखद खबर : जंगली सूअर ने पब्लिक स्कूल के शिक्षक को मार डाला

दुखद खबर : जंगली सूअर ने पब्लिक स्कूल के शिक्षक को मार डाला

by apnagarhwal.com

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ से कल देर शाम एक बुरी खबर सामने आई। जिले  के बेरीनाग में एक जंगली सूअर ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शिक्षक को सीएचसी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

क्षेत्र में बढ़े जंगली सूअर के हमले 

जानकारी के अनुसार चौकोडी निवासी रघुवीर सिंह रविवार को उडियारी से लगे जंगल में जानवरों को चराने गए थे। देर शाम को घर को लौटते समय घर से कुछ दूरी पर अचानक जंगली सूअर ने उनपर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर घायल हो गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल रघुवीर को CHC बेरीनाग पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पब्लिक स्कूल में शिक्षक थे

रघुवीर सिंह एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक थे। मृतक युवक का एक आठ वर्ष का लड़का है। घटना के बाद मृतक की पत्नी गीता बेसुध पड़ी है घर में वृद्ध माता पिता सदमे में है। युवक मूल रूप से डुगरी मुनस्यारी का रहने वाला है पिछले तीन दशकों से उडियारी बैंड के पास रहते हैं घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई ।

Related Posts

Leave a Comment