शैल शिल्पी विकास संगठन ने आरक्षण के उपवर्गीकरण के विरोध में निकाली रैली

कोटद्वार। आरक्षण के वर्गीकरण मामले में बुधवार को शैल शिल्पी विकास संगठन की ओर से कोटद्वार में रैली निकाली गई। बुद्धा पार्क से शुरू हुई रैली तहसील पहुंची। एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान में असमान और शोषण का दंश झेल रहे वंचित लोंगों को आरक्षण के दायरे में लाकर एक किया। कोर्ट के फैसले में राज्य सरकारों को यह अधिकार दिया गया कि वह अपने-अपने राज्यों में एससी-एसटी को मिलने वाले संवैधानिक आरक्षण का उप वर्गीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *