Home उत्तराखंड सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी, 287 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी, 287 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

by apnagarhwal.com

देहरादून। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से चली आ रही चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने कदम बढ़ा दिया है। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अंतर्गत साधारण ग्रेड के 287 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें 231 पद सीधी भर्ती और 56 पद बैकलॉग के अंतर्गत भरे जाएंगे। इसके लिए शासन ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेज दिया है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से गुरुवार को चयन बोर्ड के सचिव को इस संबंध में पत्र भेजा गया। पत्र में कहा गया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने के लिए दिशा-निर्देश मांगे गए थे। शासन ने विचार-विमर्श के बाद इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

सचिव ने चयन बोर्ड को यह भी निर्देश दिए हैं कि विज्ञापन में आयु सीमा से संबंधित प्रविधानों का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।

चयन बोर्ड नवंबर मध्य तक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर सकता है। इससे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Related Posts

Leave a Comment