एसएसपी हरिद्वार ने महिला ऐच्छिक ब्यूरो का किया गठन, एडवोकेट रीमा शाहिम को बनाया गया सदस्य

  • महिला ऐच्छिक ब्यूरो की सदस्य बनायी गयी एडवोकेट रीमा शाहीम

हरिद्वार : महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एव सहायता के लिए जिले में महिला ऐच्छिक ब्यूरों का गठन किया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश के बाद इस बारे में एसएसपी की ओर से ब्यूरों का गठन किया गया है। ब्यूरों में अध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी के अतिरिक्त 01 मनोवैज्ञानिक, 01 समाजशास्त्री, 01 शिक्षाविद तथा 01 अधिवक्ता को सदस्य नामित किया गया है। महिला हेल्पलाइन प्रभारी को उप सचिव बनाया गया है।

महिला ऐच्छिक ब्यूरों में एसपी जीआरपी सरिता डोबाल को अध्यक्ष, सीओ सिटी जूही मनराल नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिसमें महिला हेल्पलाइन प्रभारी को उप सचिव बनाया गया है। महिला ऐच्छिक ब्यूरों में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के डॉक्टर अरुण शर्मा, समाजशास्त्री विनोद शर्मा, एडवोकेट रीमा शाहिम व कृपाल शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य रंजना शर्मा को सदस्य बनाया गया है।

आपको बताते चलें कि एक सामान्य परिवार में जन्मी ज्वालापुर निवासी एडवोकेट रीमा शाहिम को महिला ऐच्छिक ब्यूरों में सदस्य बनाएं जानें पर लोगों में ख़ुशी का माहौल हैं। एडवोकेट रीमा शाहिम के द्वारा समाज को जागरूक करने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया हैं । एडवोकेट रीमा शाहिम ने शिक्षा के बल पर समाज में अपनी एक पहचान बनाई हैं । एडवोकेट रीमा शाहिम जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करती हैं और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। साथ ही आम जन एवं गरीबों की मदद के लिए सदैव तैयार रहती हैं और उनकी हर सम्भव मदद करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *