बागेश्वर : जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस – डीएम आशीष भटगांई

बागेश्वर : जनपद में राज्य स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों एवं गणमान्य लोगों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए डीएम ने नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को नामित कर जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी करने के निर्देश दिए है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम नुमाईश खेत में आयोजित होंगे।
राज्य स्थापना दिवस की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर नौ नवंबर को प्रातः सात बजे नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी नुमाईश खेत से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण नगर का भ्रमण कर वापस नुमाईश खेत पर समाप्त होगी। उसके उपरांत नौ बजे पुलिस थाने के पास शहीद पार्क में राज्य आंदोलन में अपनी शहादत देने वाले वीर सपूतों को श्रदा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि और माल्यार्पण किया जाएगा।राज्य स्थापना के अवसर पर आठ,नौ एवं दस नवंबर को सभी सरकारी एंव गैर सरकारी भवनों को एलईडी लाईट से प्रकाशमान किया जाएगा। भव्य विकास प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत में नशा उन्मूलन आदि बेहतर कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों,प्रगतिशील किसानों व रिवर्स पलायन एवं एनआरएलएम के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालने लोगों, संस्थाओं के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में पेंटिंग, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग द्वारा फ्रेंडली वॉलीबॉल अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के सफल सम्पादन के लिए नामित नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को जो जिम्मेदारियां दी गयी है उनका निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें। विभागों को जो कार्य दिए गए है उसे समय से पूर्ण करें। सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नगर पालिका को नगर एवं कार्यक्रम स्थलों में सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही शहीद पार्क की सफाई व्यवस्था के साथ ही नुमाईश खेत में मंच,साउंड,कुर्सिया आदि समस्त व्यवस्थाएं समय रहते चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक व पॉलीथीन का कतई भी उपयोग नही करने की जनमानस से अपील  की। 
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, डीएफओ ध्रव सिंह मर्तोलिया, सीडीओ आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल, सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी,डीडीओ संगीता आर्या, सीईओ जीएस सोन,उपजिलाधिकारी मोनिका, जितेंद्र वर्मा, सेवायोजन अधिकारी पीसी गोस्वामी,जल संस्थान सीएस देवड़ी समेत वरिष्ठ1 नागरिकजन दिलीप सिंह खेतवाल,नरेंद्र खेतवाल,इंद्र सिंह परिहार,मनमोहन सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *