Home उत्तराखंड गौलीखाल से रामनगर जा रही बस मर्चुला में दुर्घटनाग्रस्त, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, राँसी हेलीपैड पौड़ी से घटनास्थल के लिए हेलीकॉप्टर से हुए रवाना

गौलीखाल से रामनगर जा रही बस मर्चुला में दुर्घटनाग्रस्त, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, राँसी हेलीपैड पौड़ी से घटनास्थल के लिए हेलीकॉप्टर से हुए रवाना

by apnagarhwal.com
पौड़ी : गौलीखाल से रामनगर जा रही बस संख्या UK12PA0061 अल्मोड़ा जनपद के स्थान मार्चुला (कूपी बैण्ड) के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने त्वरित प्रक्रिया के तहत जिला आपदा परिचालन केंद्र में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी तत्काल राँसी हेलीपैड पौड़ी से प्रभावित स्थल के लिए रवाना हुए। 
जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी लैंसडाउन व चौबट्टाखाल को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं जबकि राजस्व व विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को  प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यो में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। उन्हीने संबंधित दुर्घटना में प्रभावितो को मुख्यमंत्री जी की घोषणानुसार आवश्यक आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अल्मोड़ा से निरंतर संपर्क बना हुआ है, दुर्घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, डीडीएमओ दीपेश काला आदि उपस्थित थे।
 


Related Posts

Leave a Comment