Home उत्तराखंड हाइवे पर ट्रक का टायर सड़क से बाहर, लगा जाम

हाइवे पर ट्रक का टायर सड़क से बाहर, लगा जाम

by apnagarhwal.com

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर चमोली में सैनिक विश्राम गृह के समीप ट्रक का टायर सड़क से बाहर निकल जाने के कारण वाहन जाम के झाम में फंस गए। दरअसल चमोली स्थित सैनिक विश्राम गृह के समीप ट्रक का एक टायर दूसरे वाहन को पास देते हुए सड़क से बाहर निकल गया। इस कारण दोनों ट्रक आपस में फंस गए। इससे दोनों ओर जाम लग गया। ट्रक को बाहर के समय कोई प्रयास न होने के कारण काफी लोग घंटों जाम में फंसे रहे। इस कारण बड़े वाहनों के गुजरने में दिक्कते खड़ी हुई।

समाचार भेजे जाने तक ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके चलते लोग समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने का इंतजार करते रहे।

Related Posts

Leave a Comment