Home उत्तराखंड फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए हुई बंद

फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए हुई बंद

by apnagarhwal.com

चमोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है इस वर्ष 15924 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया , जिनमें से 416 विदेशी पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया। पार्क प्रशासन 33 लाख से ज्यादा का राजस्व की प्राप्ति हुई है। फूलों की घाटी प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को देशी- विदेशी सैलानियों के लिए बंद कर दी जाती है और 1 जून को खुल जाती है घाटी में पिछले वर्ष की तुलना में विदेशी पर्यटकों की संख्या में खासा उत्साह देखने को मिला ।

Related Posts

Leave a Comment