कैंट बोर्ड के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक की दी गई शानदार प्रस्तुति

लैंसडौन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में कैंट बोर्ड के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी गई । स्वच्छता और सफाई किसी भी समाज की प्रगति और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसी सिलसिले में विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी वीएसएम ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मंगलवार  को आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में कैंट बोर्ड हाई स्कूल लैंसडौन के विद्यार्थियों को एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने को कहा गया।
इस नुक्कड़ नाटक की विषयवस्तु स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित थी । जिसमें साफ-सफाई के महत्व, खुले में शौच से होने वाली बीमारियों, प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान, और कचरे के सही प्रबंधन पर जोर दिया गया। नाटक की कहानी लैंसडौन क्षेत्र में बढ़ती गंदगी, टूरिज्म, बीमारियों, प्लास्टिक कचरा आदि की है, जिससे क्षेत्रीय जनता को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जनता को जागरूक करने, सफाई की ओर ध्यान देने, कूड़े-कचरे के कारण जो बीमारियां हो रही हैं उनसे छुटकारा पाने हेतु एवं स्वच्छता के महत्व के बारे में बताने के लिए नाटक किया गया ।
विद्यार्थियों ने नाटक में रुचि लेते हुए मनोरंजन के साथ- साथ ज्ञान भी अर्जित किया। ऐसे आयोजन स्वच्छ भारत अभियान को बल प्रदान करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम बनते हैं। कार्यक्रम का संचालन संगीता धस्माना के द्वारा किया गया। अंत में प्रभारी प्रधानाचार्य संदीप सिंह चौहान ने नाटक में भागीदारी करने वाले छात्रों को अपने आशीष वचनों के साथ भेंट प्रदान करके सभी का धन्यवाद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *